गुरुवार, 21 जनवरी 2021

ख़ाली लोग व्यस्त लोग


लोगों को बताया गया कि कुछ न कुछ करते रहो, ख़ाली मत बैठो नही तो


पागल हो जाओगे.

शताब्दियां बीत गई पर लोगों की खोपड़ियों में से यह बात नहीं निकली. 


अब वे भले पागलपन करते रहें पर ख़ाली कभी नहीं बैठते.



-संजय ग्रोवर


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निश्चिंत रहें, सिर्फ़ टिप्पणी करने की वजह से आपको पागल नहीं माना जाएगा..

ब्लॉग आर्काइव