ग़ज़ल
अक़्ले-बेईमां तुझे हुआ क्या है
अपनी नज़रों से छुप रहा, क्या है!
अपनी नज़रों से छुप रहा, क्या है!
मुझको ख़ुदसा बनाना चाहे है!
ख़ुद तुझीमें, बता, तिरा क्या है ?
ख़ुद तुझीमें, बता, तिरा क्या है ?
पास जिनके रहन है तेरा ज़हन
उनके बारे में सोचता क्या है ?
उनके बारे में सोचता क्या है ?
हमने ठुकरा दिए जो सब ऑफ़र
इसमें इतना भी चिढ़ रहा क्या है !
इसमें इतना भी चिढ़ रहा क्या है !
हम हैं असली औ’ ज़िंदगी असली
फिर अदाकारी में रखा क्या है !?
फिर अदाकारी में रखा क्या है !?
तू भी उनमें ही हो गया शामिल
हमको क्या लेना मामला क्या है
हमको क्या लेना मामला क्या है
डर है, लालच है या है मजबूरी
तेरे पास और अब नया क्या है ?
तेरे पास और अब नया क्या है ?
हमने तेरा समाज देख लिया
अब भी पूछे है, माफ़िया क्या है !?
अब भी पूछे है, माफ़िया क्या है !?
वो जो बिलकुल ही हैं तिरे जैसे
तू ही अब उनपे हंस रहा, क्या है!?
तू ही अब उनपे हंस रहा, क्या है!?
जिनका जीवन हो चुटकुले जैसा
उनमें कुछ राज़ ढूंढना! क्या है ?
उनमें कुछ राज़ ढूंढना! क्या है ?
साफ़ कुछ भी न बोल पाएगा
बच गई है तो बस अदा, क्या है
बच गई है तो बस अदा, क्या है
वो जो करते रहे इधर का उधर
उनके घर जाके ढूंढना क्या है!?
उनके घर जाके ढूंढना क्या है!?
मेरी बातों को दे दे रंग नया
तेरे पास और अब बचा क्या है ?
तेरे पास और अब बचा क्या है ?
ख़ुद तो ग़ालिब रहे अकेले-से
नाम पर उनके ये लगा क्या है !?
नाम पर उनके ये लगा क्या है !?
(माफ़ करना मिर्ज़ा, यह ज़रुरी था)
-संजय ग्रोवर
-संजय ग्रोवर
20-09-2016
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
निश्चिंत रहें, सिर्फ़ टिप्पणी करने की वजह से आपको पागल नहीं माना जाएगा..