बुधवार, 21 मार्च 2018

विज्ञों को सम्मान चाहिए / चमचों को विद्वान चाहिए

ग़ज़ल
PHOTO by Sanjay Grover







विज्ञों को सम्मान चाहिए
चमचों को विद्वान चाहिए

जिनके अंदर शक्ति बहुत है
उनमें थोड़ी जान चाहिए

बुद्वि थोड़ा कम भी चलेगी
बड़े-बड़े बस कान चाहिए


पीठ प चढ़के सर पे चढ़ गए
सबको ही उत्थान चाहिए

आंदोलन वो करके रहेंगे
बस खुल्ला मैदान चाहिए

अंजुलि में श्रद्धा भर लाओ
हमको तो बस दान चाहिए

इज़्ज़त, शोहरत, दौलत-वौलत
सबको बड़ा मसान चाहिए

तुमको हिंदुस्तान चाहिए
और मुझको इंसान चाहिए

हर विचार तो मारा तुमने
अब क्या मेरी जान चाहिए





-संजय ग्रोवर
19/21-03-2018


1 टिप्पणी:

निश्चिंत रहें, सिर्फ़ टिप्पणी करने की वजह से आपको पागल नहीं माना जाएगा..

ब्लॉग आर्काइव