रविवार, 7 जून 2020

संस्कार



पापा अपने बच्चे के साथ घूमने निकले.
निकले ही थे कि राह में नाली दिखी.
बच्चा तो बच्चा है, बोला-
‘‘देखो पापा, कित्ती बदबू! कित्ता कीचड़!’’
‘‘हप्प’-पापा ने डांटा, फिर समझाया-‘अपने देश की नाली के बारे में ऐसा थोड़ी बोलते हैं’’
‘‘हुम्म‘-बच्चे ने सोचा, फिर बोला-’तो फिर आज घूमने किसी दूसरे देश में ले चलोगे ?’’

-संजय ग्रोवर
07-06-2020

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

निश्चिंत रहें, सिर्फ़ टिप्पणी करने की वजह से आपको पागल नहीं माना जाएगा..

ब्लॉग आर्काइव